India's COVID-19 caseload crossed 50 lakh with 81,964 people testing positive in a day, while 39,31,356 people have recuperated so far, taking the national recovery rate to 80 per cent on Wednesday, according to Union Health Ministry data.Watch video,
देश में कोरोना के केसों की रफ्तार बेहद तेजी से बढ़ रही है. यही कारण हैं कि अब भारत में कोरोना के केसों का आंकड़ा 50 लाख को पार कर चुका है जबकि 82 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,08,878 हो गई है. जबकि इस बीमारी से अब तक 39,31,356 लोग ठीक भी हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 81,964 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देखें वीडियो
#CoronavirusIndiaUpdate #OneindiaHindi